• Fri. Jan 30th, 2026

22 को होगा उत्तराखंड सचिवालय संघ चुनाव मतदान

ByJanwaqta Live

Jan 18, 2021

देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय संघ के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के अलावा कोई दूसरा नामांकन कक्ष में नहीं जाएगा। इसके साथ ही बिना मास्क के किसी प्रत्याशी को नामांकन कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतदान के दौरान किसी को भी मोबाइल फोन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी। कोई भी प्रत्याशी प्रचार के लिए प्लास्टिक की सामग्री का उपयोग नहीं करेगा।
सोमवार को सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिवालय संघ चुनाव के निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने चुनावों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। इसके मुताबिक चुनाव प्रक्रिया 19 जनवरी को नामांकन दाखिल क
रने के साथ शुरू होगी। 20 जनवरी को नाम वापसी होगी और 22 जनवरी को मतदान होगा। इसी दिन मतगणना के बाद शाम को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन एक कक्ष में और प्रचार सचिव, संप्रेक्षक और सदस्य कार्यकारिणी का नामांकन दूसरे कक्ष में होगा। सचिवालय परिसर एवं अन्य सार्वजनिक संपत्ति पर किसी भी प्रकार की प्रचार-प्रसार की सामग्री प्रदर्शित व चस्पा नहीं की जाएगी। कोई भी प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान के लिए किसी प्रकार का प्रलोभन नहीं देगा। 21 जनवरी को प्रत्याशी सचिवालय परिसर स्थित एटीएम चैक पर आमसभा कर सकते हैं। इस दौरान प्रत्याशी वहां अपने फ्लेक्स-बैनर लगा सकते हैं। मतदान के समय सभी को अपना परिचय पत्र दिखाना आवश्यक होगा। मतदान कक्ष में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया जाएगा। सचिवालय संघ के चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए सचिवालय संघ के पांच सदस्यों ने नामांकन पत्र खरीदे। इनमें मौजूदा अध्यक्ष दीपक जोशी, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद रतूड़ी, मौजूदा उपाध्यक्ष संदीप मोहन चमोला, कार्यकारिणी सदस्य राजीव नयन पांडेय और बलवंत सिंह जयाड़ा शामिल रहे। उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार लखेड़ा, विजेंद्र सिंह और अरविंद प्रकाश भट्ट ने नामांकन पत्र लिया। महासचिव पद के लिए मौजूदा महासचिव राकेश जोशी, पूर्व महासचिव प्रदीप पपने, व्योमकेश दूबे और विमल जोशी ने नामांकन पत्र लिए। कोषाध्यक्ष पद के लिए बची सिंह और प्रचार सचिव पद के लिए राकेश महर ने नामांकन पत्र लिया। इसके लिए संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए तीन नामांकन पत्र और सदस्य कार्यकारिणी के आठ पदों के सापेक्ष तीन ने नामांकन पद लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *