देहरादून:पंचायत भवन 14 बीघा (राजीव ग्राम) में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला तहसील नरेंद्र नगर का त्रिवार्षिक चुनाव प्रांतीय अध्यक्ष पी0डी0 गुप्ता की अध्यक्षता एवं प्रांतीय महामंत्री गिरीश चंद्र भट्ट की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष शूरवीर सिंह चैहान, मंत्री वीरेंद्र पोखरियाल, कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार, संरक्षक हंस लाल असवाल, संयुक्त सचिव भगवती प्रसाद उनियाल सम्प्रेक्षक जयपाल सिंह नेगी, उपाध्यक्ष पद पर पी0डी0 डिमरी, प्रचार सचिव गोपाल दत्त खंडूडी, सांस्कृतिक सचिव निर्मला नेगी, कार्यकारिणी सदस्य जोत सिह सुरियाल एवं विन्दु निर्विरोध निर्वाचित हुए। बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को प्रांतीय अध्यक्ष पी0डी0 गुप्ता द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी। बैठक में बिरेंद्र सिंह कृषाली प्रांतीय महामंत्री गिरीश चंद्र भट्ट,हृदय राम सेमवाल, शूरबीर सिंह असवाल,गुरू प्रसाद बिजल्वाण, गुरू प्रसाद रणाकोटि, गब्बर सिंह चैहान, शिवदयाल प्रसाद उनियाल, विशाल मणि पैन्यूली, राम मोहन नौटियाल, राम प्रसाद रयाल, धर्म सिंह कृषाली, नरेन्द्र सिंह मनवाल, धर्मं सिंह चैहान प्रकाश कान्त ध्यानी ,रघुवीर सिंह भण्डारीे, केशव चन्द्र ञोशी, शक्ति सिंह राणा, दिगम्बर वेदवाल, शीला रतूडी, यशोदा बडोला, प्रेमावती पाण्डेय, गीता चमोली, पुष्पा उनियाल, जयेश्वरी सेमवाल आदि ने संबोधित किया बैठक के अंत में दिवंगत पूर्व अध्यक्ष भरत मणि कुडियाल एवं दिवंगत सदस्य देवदत्त त्यागी को उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।