नई दिल्ली : भारत की कंपनी भारती ग्लोबल ने युनाइटेड किंगडम की अगुवाई वाली कंपनी के साथ मिलकर 36 इंटरनेट कनेक्टिविटी सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं। भारती ग्लोबल कंपनी वन वेब की तरफ से जो सैटेलाइट्स लॉन्च हुए हैं उसमें यूके सरकार के अलावा जापान के सॉफ्ट बैंक की भी हिस्सेदारी है।
सैटेलाइट्स को रूस के पूर्वी हिस्से में स्थित वोस्तोचेनी कॉसमोड्रोम से लॉन्च किया गया है। इस लॉन्च का सबसे बड़ा फायदा भारत में इंटरनेट यूजर्स को होने वाला है।
इन सैटेलाइट्स के सफल लॉन्च के बाद भारत में साल 2022 के मध्य से हाई स्पीड इंटरनेट मुहैया कराने का लक्ष्य तय किया गया है। वन वेब को कुछ ही दिनों पहले सुनील भारती मित्तल के भारती ग्रुप ने ब्रिटिश सरकार से टेक ओवर किया है। कंपनी अब ब्रॉडबैंड सैटेलाइट कम्युनिकेशंस में आगे बढ़ रही है।