• Thu. Dec 5th, 2024

मुख्य सचिव ने स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला में कुम्भ मेले की तैयारियों का जायजा लिया

Bynewsadmin

Mar 26, 2021
मुख्य सचिव ने स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला में कुम्भ मेले की तैयारियों का जायजा लिया

ऋषिकेश:  मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने आज जनपद पौड़ी गढ़वाल के स्वर्गाश्रम तथा ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला में कुम्भ मेले की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों मेले की चाक-चैबंद व्यवस्था को लेकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्मणझूला एवं स्वर्गाश्रम में स्नान घाटों का निरीक्षण किया। लक्ष्मी नारायण, स्वर्गाश्रम, गीता भवन, साधुसमाज, परमार्थ निकेतन, वेद निकेतन सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जबकि वेद निकेतन आश्रम के पास तटीय स्थल को सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश भी दिए। मुख्य सचिव ओमप्रकाश जानकी सेतु से पैदल निरीक्षण करते हुए, जीएमवीएन के टीआरएच ऋषिकेश पहुंचे। निरीक्षण में मेलाधिकारी कुम्भ दीपक रावत, जिलाधिकारी गढ़वाल डाॅ0 विजय कुमार जोगदण्डे, जिलाधिकारी देहरादून डॉ अशीष कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *