• Thu. Dec 5th, 2024

ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों का रैण्डमाइजेशन किया गया

Bynewsadmin

Mar 26, 2021

अल्मोड़ा: जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विधानसभा उपनिर्वाचन को स्वतन्त्र और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए आज जनपद के समस्त विधान सभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों का राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सम्मुख रैण्डमाइजेशन किया गया। उपनिर्वाचन के लिए लिये कुल 240 ईवीएम व 240 वीवीपैट मशीनों (रिर्जव सहित ) का रैण्डमाइजेशन किया गया। रैण्डमाइजेशन के बाद सभी मशीनों को जीआईसी भिकियासैंण के स्ट्राॅग रूम में रखा जाएगा जहां से मशीनें पोलिंग पार्टियों को दी जाएंगी। द्वितीय रैण्डमाइजेशन रिटर्निंग आफिसर सल्ट द्वारा  किया जाएगा जिसके बाद बूथवार मशीनों का आवंटन किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस कार्य में पूर्ण सावधान बरती गयी है और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के सम्मुख भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये ईएमएस साफ्टवेयर से रैण्डमाइजेशन किया गया। उन्होने बताया कि आज के रैण्डमाइजेशन की एक प्रति सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी है। उन्होने रिटर्निग आफीसर को निर्देश दिये कि वे इस कार्य में लगे कर्मचारियों को पूर्ण सावधानी बरतने के निर्देश अपने स्तर से जारी कर दें और स्वयं इस कार्य पर पैनी निगाह रखें इस अवसर पर नोडल अधिकारी निर्वाचन नवनीत पाण्डे, नोडल अधिकारी ईवीएम के0सी0आर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित लाम्बा, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, भाजपा के विनित बिष्ट, कांग्रेस के राॅबिन भण्डारी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *