• Mon. Nov 25th, 2024

गलती से कटौती का आदेश नहीं आया था, चुनावों का दबाव है : राहुल

Bynewsadmin

Apr 1, 2021

नई दिल्ली : क्या छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती का फैसला पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही लागू हो जाएगा? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब फैसले को आज सुबह-सुबह यह कहते हुए वापस ले लिया कि यह गलती से जारी हुआ था तो यह सवाल सबके जेहन में कौंधने लगा है। हालांकि, कांग्रेस का तो दावा है कि ऐसा ही होने जा रहा है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने साफ कहा है कि विधानसभा चुनावों में संभावित नुकसान के डर से केंद्र ने ब्याज दर में कटौती का फैसला तुरंत वापस तो ले लिया, लेकिन यह उसके अजेंडे में है जिसे चुनाव बाद लागू किया जाएगा।
राहुल का दावा- चुनाव बाद होगी ब्याज दर में कटौती
राहुल और उनकी बहन प्रियंका ने ट्विटर पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उसके मंशे पर सवाल खड़ा किया। राहुल ने पेट्रोल-डीजल की महंगाई का हवाला देकर कहा कि बस चुनाव खत्म होने की देर है, केंद्र सरकार ब्याज दर भी घटाएगी। उन्होंने कहा, ये सरकार जनता से लूट की है।
प्रियंका ने पूछा- गलती थी या है चुनावी नुकसान का डर?
वहीं, प्रियंका गांधी वित्त मंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए गंभीर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने पूछा कि ब्याज दर में कटौती का आदेश गलती से पारित हुआ था या फिर चुनावों का दबाव है? उन्होंने लिखा, भारत सरकार की योजनाओं पर ब्याज दर घटाने का आदेश क्या सच में गलती से जारी हुआ था या फिर चुनावों के मद्देनजर इसे वापस लिया गया? प्रियंका ने अपने इस ट्वीट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी टैग किया है।
गुरुवार सुबह पलटा बुधवार शाम का जारी आदेश
सीतारमण ने छोटी बचत की केंद्रीय योजनाओं पर ब्याज दरें घटाने के आदेश को चूक बताते हुए इसे वापस लेने का ऐलान किया है। उन्होंने गुरुवार सुबह ट्वीट किया कि यह आदेश गलती से जारी किया गया है जिसे वापस लिया जा रहा है। भारत सरकार की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज मार्च 2021 की दर से ही मिलता रहेगा। इससे पहले, बुधवार शाम को जारी आदेश में कहा गया था कि केंद्रीय योजनाओं पर ब्याज की दर में 1.10 प्रतिशत तक कटौती होगी और 1 अप्रैल से यह फैसला लागू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *