Haridwar:हरिद्वार में आज ‘कुंभ मेला-2021’ का विधिवत शुभारंभ हुआ। मेलाधिकारी श्री दीपक रावत जी एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय गुंज्याल जी ने हरकी पैड़ी पर कुम्भ के सफल आयोजन के लिये मां गंगा, नौ ग्रहों एवं अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां गंगा से कुंभ मेला के शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न होने की कामना की। दोनों अधिकारियों ने मंशादेवी व चण्डीदेवी में भी पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर गंगा महासभा के अध्यक्ष श्री प्रदीप झा, महामंत्री श्री तन्मय वशिष्ठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ श्री जन्मेजय खण्डूड़ी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।