• Mon. Nov 25th, 2024

जवानों से मुलाकात कर बढ़ाया हौसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने

Bynewsadmin

Apr 5, 2021
अमित शाह

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा, इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बासागुड़ा पहुंच कर जवनो से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया ।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि नक्सलियों की कोई जाति धर्म नही होता , अराजकता फैलाना उनका काम है । नक्सल विरोधी , क्षेत्र के विकास के अभियान में हमने अपने 22 वीर जवनो को खोया है , सारा देश आपके साथ है और आपके बहादुरी व साहस के कायल हैं । नक्सलियों को अपना अंतिम समय नजर आने लगा है, इस कारण वे अपने अस्तित्व को बचाने अंतिम ताकत और दांव लगाने का प्रयास कर रहे है ।

विषम परिस्थिति के संघर्षरत इस लड़ाई के लिए जवानो के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उसे भारत सरकार हर सम्भव पूरी मदद करेगी । इस लड़ाई को हमे अंतिम समय तक लडऩा है और निश्चित रूप से जीत हमारी होगी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जवनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे जवान कमजोर नही बहादुर है, जो इस लड़ाई में अपने को भी दांव पर लगाने से भी पीछे नही हटते । इस लड़ाई में शहादत हुए वीर बहादुर जवानो को हम नमन करते है, और इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़े है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *