• Fri. Jan 31st, 2025

7 रन से दोहरा शतक चूके फखर जमां, फिर भी बना गए वर्ल्ड रेकॉर्ड

Bynewsadmin

Apr 5, 2021
फखर

नई दिल्ली : पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज फखर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में दोहरा शतक महज 7 रन से चूक गए। हालांकि, इसके बावजूद उनके नाम वर्ल्ड रेकॉर्ड दर्ज हो गया। ओपनर ने 155 गेंदों में 18 चौके और 10 छक्के उड़ाते हुए 193 रन ठोके और आखिरी ओवर में रन आउट हुए। उनकी साहसिक पारी के बावजू इस मैच में पाकिस्तान को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अगर वह 7 रन बना लेते तो यह उनका दूसरा दोहरा शतक होता। इससे पहले जमां ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 जुलाई 2018 को नाबाद 210 रन बनाए थे। वह पाकिस्तान के लिए वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। किसी भी वनडे मुकाबले में दूसरी पारी यानी लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी बल्लेबाज का यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वॉटसन का रेकॉर्ड तोड़ा। वॉटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में लक्ष्या का पीछा करते हुए नाबाद 185 रन ठोके थे।
यही नहीं, मैच हारने वाली टीम की ओर से यह दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी है। जिम्बाब्वे के चार्ल्स कॉवेंट्री ने बांग्लादेश के खिलाफ 194 रन बनाए थे। उस मैच में जिम्बाब्वे को हार मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *