देहरादून:मानवाधिकार संरक्षण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन राकेश कुमार गर्ग के निवास स्थान में किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन आर्य द्वारा की गई। जिसमें नए सत्र 2021 से 2026 के लिए नई कार्यकारिणी का चयन-निर्वाचन किया गया। संस्था के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा की देखरेख में सभी चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें मानव अधिकार संरक्षण समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में मधुसूदन आर्य को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु एवं लायन श्रीराम गुप्ता को राष्ट्रीय सचिव एवं आर्य प्रवीण वैदिक को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया तथा राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति की अन्य इकाइयों में पदाधिकारियों के निर्वाचन एवं मनोनयन हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन आर्य को अधिकृत किया गया। मानव अधिकार संरक्षण समिति के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा द्वारा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं उपस्थित सभी सदस्यों को माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मधुसूदन आर्य ने कहा कि जागरूकता, कर्तव्य, अधिकार एवं सेवा के सूत्रों पर कार्य किया जाएगा तथा समिति द्वारा अतिशीघ्र नई कार्यकारिणी का गठन कर नए पदाधिकारियों को कार्य सौंपा जाएगा।
जगदीश लाल पाहवा ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा मानव अधिकारों एवं मूल अधिकारों के मध्य शरीर और आत्मा का सम्बन्ध है। भारतीय संविधान में न सिर्फ मानवाधिकारों की गारंटी दी गयी है, बल्कि इसका उल्लंघन करने पर सजा का भी प्रावधान किया गया है। भारतीय संविधान का उद्देश्य एक ऐसे समाज की स्थापना था जो विधिसंगत होने के साथ ही मानव हित में भी हो। जिसके अंतर्गत समस्त देशवासियों को बिना किसी भेदभाव के समान अवसर, शांति, और सुरक्षा के वातावरण में गरिमामयी रूप से जीने का अधिकार मिल सके। लायन श्रीराम गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार के हर व्यक्ति से मिलकर मानवाधिकार के बारे में जानकारी देकर इस संस्था में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा तथा हरिद्वार के प्रत्येक स्थान पर बैनर लगाकर संस्था का प्रचार प्रसार किया जाएगा, जिससे लोग इससे अधिक से अधिक संख्या में जुड़े।
बैठक में संरक्षक जगदीश लाल पाहवा, मधुसूदन आर्य, लायन श्रीराम गुप्ता, प्रवीण वैदिक आर्य, राजीव राय, जितेंद्र शर्मा, विमल कुमार गर्ग, राकेश कुमार गर्ग, मंजू गुप्ता, शैलेश मुनि सत्यार्थी, नूपुर पाल, सुशीला पाहवा, हेमंत सिंह नेगी, मधु गर्ग ने सर्वसम्मति से सभी चुनाव प्रक्रिया एवं पिछले वित्तीय वर्ष के लेखा-जोखा को पारित किया गया ।