• Fri. Nov 22nd, 2024

24 घंटे के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल और कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे जाम

Bynewsadmin

Apr 10, 2021
24 घंटे के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल और कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे जाम

नईदिल्ली: केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे को 24 घंटे के लिए बंद करने का ऐलान किया. आज सुबह 8 बजे से 11 अप्रैल सुबह 8 बजे तक एक्सप्रेस वे को बंद किया जाएगा. इसके तहत किसान कुंडली में केएमपी टोल प्लाजा पर जाम लगाकर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इसी के साथ किसानों ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे को भी किया जाम हैं. गाडिय़ां लगाकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को जाम कर दिया गया है.
वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर शुक्रवार को जाम को लेकर बैठक की थी. इसमें फैसला लिया गया था कि आज डासना में भी जाम किया जाएगा. हरियाणा पुलिस ने 10-11 अप्रैल के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें जाम के दौरान केएमपी एक्सप्रेस-वे इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी गई है.
किसानों ने जाम के दौरान कई छूट भी दी हैं. जैसे अगर महिलाओं की गाड़ी फंस जाती है तो उन्हें नीचे उतरने की छूट. जाम के दौरान शव वाहन नहीं रोके जाएंगे. एंबुलेंस को भी नहीं रोका जाएगा. इसके अलावा शादी कार्यक्रम में जा रहे लोगों को भी छूट दी जाएगी. दूध -सब्जी समेत सभी आवश्यक वस्तु ले जा रहे वाहनों को भी नहीं रोका जाएगा.
किसान नेता राकेश टिकैत ने लोगों से अपील की है कि शनिवार को केएममपी का इस्तेमाल नहीं करें. लोग आंदोलन का समर्थन करें और हमारा सहयोग करें. उन्होंने कहा कि हम जनता को परेशान नहीं करना चाहते. वहीं 14 अप्रैल को किसान यूनियन बहुजन किसान एकता दिवस मनाएगा. इस कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबडकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *