• Thu. Nov 21st, 2024

जुलाई तक किया जाएगा 12 मिलियन डोज का प्रोडक्शन

Bynewsadmin

Apr 12, 2021
नईदिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने जुलाई तक स्वदेशी कोवैक्सीन का उत्पादन दोगुना से भी ज्यादा यानी 5 मिलियन से 12 मिलियन तक करने को तैयार है जिससे कोविड की दूसरी लहर के बीच भारत के वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा मिल सके. रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में कोवैक्सिन का उत्पादन शुरू करने के लिए टेस्ट लाइसेंस मिल गया है. वहीं केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला को फाइनल अप्रूवल के लिए भेजे जाने से पहले हैदराबाद में ही वैक्सीन से संबंधित सारी जरूरी चीजे मुहैया करवा दी जाएगी. इस वक्त पूरे देश में कोरोना के दूसरे लहर ने कहर मचा दिया है. संक्रमित मामले लगातार रिकॉर्ड दर्ज कर रहे हैं. रोजाना सामने आने वाले नए संक्रमित मरीजों की संख्या हाल ही में 1 लाख के आंकड़े छू चुकी है. जो कि कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार भारत बायोटेक ने अपने टीके कोवैक्सिन के लिए उत्पादन की क्षमता का विस्तार करने के लिए सरकार से 150 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मांगी है.

नईदिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने जुलाई तक स्वदेशी कोवैक्सीन का उत्पादन दोगुना से भी ज्यादा यानी 5 मिलियन से 12 मिलियन तक करने को तैयार है जिससे कोविड की दूसरी लहर के बीच भारत के वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ावा मिल सके.

रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में कोवैक्सिन का उत्पादन शुरू करने के लिए टेस्ट लाइसेंस मिल गया है. वहीं केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला को फाइनल अप्रूवल के लिए भेजे जाने से पहले हैदराबाद में ही वैक्सीन से संबंधित सारी जरूरी चीजे मुहैया करवा दी जाएगी.

इस वक्त पूरे देश में कोरोना के दूसरे लहर ने कहर मचा दिया है. संक्रमित मामले लगातार रिकॉर्ड दर्ज कर रहे हैं. रोजाना सामने आने वाले नए संक्रमित मरीजों की संख्या हाल ही में 1 लाख के आंकड़े छू चुकी है. जो कि कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है.

वहीं मिली जानकारी के अनुसार भारत बायोटेक ने अपने टीके कोवैक्सिन के लिए उत्पादन की क्षमता का विस्तार करने के लिए सरकार से 150 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मांगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *