• Sat. Nov 23rd, 2024

बेस अस्पताल को 1000 बेड में तब्दील करेगी सेना

Bynewsadmin

Apr 23, 2021

नईदिल्ली:कोरोना महामारी को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित बेस हॉस्पिटल को अब 1,000 बेड में तब्दील करने की तैयारी है. साथ ही भारतीय सेना जर्मनी से 23 मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट आयात कर रही है, ताकि सेना के हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके. रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी से लाए जाने वाले इन सभी 23 मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट्स को सेना के अस्पताल में लगाया जाएगा. इसके जरिए सेना के कोविड हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन सप्लाई होगी.
सेना की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है जब ऑक्सीजन बेड ना मिलने के कारण हाल ही में एक पूर्व ब्रिगेडियर की मौत हो गई थी. दरअसल, दिल्ली कैंट स्थित बेस हॉस्पिटल में फिलहाल 258 ऑक्सीजन बेड हैं और सभी भरे हुए हैं. पूर्व ब्रिगेडियर को कोविड के लक्षण मिलने के बाद उनका बेटा, पहले डीआरडीओ के सरदार पटेल कोविड हॉस्पिटल लेकर गए थे. वहां बेड ना मिलने के बाद बेटा बेस हॉस्पिटल लेकर गया था. वहां भी ऑक्सीजन बेड ना मिलने के बाद बेटा उन्हें लेकर चंडीगढ़ जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *