• Thu. Dec 5th, 2024

शुक्रवार को मेला नियंत्रण भवन (सी0सी0आर0) स्थित सभी कार्यालयों को सेनेटाइज किया गया

Bynewsadmin

Apr 23, 2021

हरिद्वार: मेलाधिकारी दीपक रावत के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को मेला नियंत्रण भवन (सी0सी0आर0) स्थित सभी कार्यालयों को सेनेटाइज किया गया।
सेनेटाइज किये जाने की प्रक्रिया के तहत मण्डलायुक्त रविनाथ रमन, मेलाधिकारी दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, हरवीर सिंह, रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह, किशन सिंह नेगी, दयानन्द सरस्वती, जोनल मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार पाण्डे, नोडल अधिकारी मीडिया कुम्भ मेला मनोज कुमार श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी कुम्भ मेला महेश शर्मा, सेक्टर मजिस्ट्रेट के कक्षों सहित मेला नियंत्रण भवन के सभी कार्यालयों को सेनेटाइज किया गया।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने सभी से कोविड उपयुक्त व्यवहार चाहे-वह मास्क पहनना हो, हाथ धोना हो, सामाजिक दूरी आदि का पालन करना हो, की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिये सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है ताकि कोराना का संक्रमण कम से कम फैल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *