• Thu. Dec 5th, 2024

हरकी पैड़ी पर देव डोलियों को कराया गया गंगा स्नान

Bynewsadmin

Apr 25, 2021

हरिद्वार:रविवार को पहाड़ से पहुंची चार देव डोलियों ने हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरा कार्यक्रम प्रतीकात्मक रूप से हुआ। जबकि, गंगा स्नान में कम संख्या में लोग शामिल हुए।
उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है। यहां के कण-कण में देवी-देवताओं का वास माना जाता है। ऐसे में देव चिह्न या प्रतीक और देव डोलियों को गंगा स्नान की परंपरा है। इसी कड़ी में रविवार को चार देव डोलियों को हरकी पैड़ी स्थित बह्मकुंड में गंगा स्नान कराया गया। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही। बीते शनिवार को ऋषिकेश देव डोली धर्मयात्रा के साथ त्रिवेणीघाट पहुंची थी। पूजा-अर्चना के बाद पहाड़ के विभिन्न इलाकों से पहुंची देव डोलियों को गंगा स्नान कराया गया। मोक्षदायिनी में डुबकी लगाने के बाद देव डोलियों को लेकर श्रद्धालु श्री भरत मंदिर पहुंचे। इस बीच जगह-जगह पर लोगों ने देव डोलियों पर पुष्पवर्षा की। कोरोना महामारी के चलते यात्रा में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *