मसूरी: रविवार को दुधली गांव के पेयजल टैंक में सांप मिलने से स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और गढ़वाल जल संस्थान की टीम को दी। सूचना पाकर टीमें मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने सांप को टैंक से बाहर निकाला और जंगल में ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
कहकशां नसीम ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सर्प विशेषज्ञ अभिजीत दास से जानकारी ली है। विशेषज्ञ ने बताया कि ये हिमालयन ट्रिंकट सांप है, जो कि जहरीला नहीं है। ऐसे में गांव वालों को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वो इस संबंध में जिलाधिकारी को भी सूचित करेंगी। वहीं, जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत ने बताया कि यह पानी का टैंक गढ़वाल जल संस्थान का तो नहीं है। फिर भी सूचना मिलने के बाद टीम को मौके पहुंची। अभियंता रावत ने कहा कि टैंक में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जाएगा। टैंक के ऊपर ढक्कन ना होने के कारण सांप उसके भीतर जा घुसा। वहीं, उन्होंने कहा कि शहर के आस-पास जितने भी ग्रामीण क्षेत्र में पानी के टैंक हैं, उनके ऊपर ढक्कन हैं या नहीं ये प्रॉपर सुनिश्चित किया जाएगा।