• Fri. Jan 23rd, 2026

स्पीकर ने विधायक निधि से एक ट्रैक्टर ट्रॉली टैंकर गढ़ सेवा संस्थान के सुपुर्द की

ByJanwaqta Live

Jun 13, 2021

ऋषिकेश:  ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को सैनीटाइज किए जाने हेतु उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपनी विधायक निधि से एक ट्रैक्टर ट्रॉली टैंकर समाज सेवी संस्था गढ़ सेवा संस्थान को सुपुर्द की।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़कर ट्रॉली ट्रैक्टर का सैनिटाइज किये जाने के लिए शुभारंभ किया।
तुलसी विहार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर क्षेत्रो को सैनिटाइज किये जाने का शुभारंभ किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने विगत दिनों अपनी विधायक निधि से 10 लाख 50 हजार रुपये की लागत से ट्रैक्टर ट्रॉली टैंकर को गढ़ सेवा संस्थान को दिए जाने की घोषणा की थी, जिसे आज विधिवत रूप से संस्था को सुपुर्द कर दिया गया है।इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान भी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लोगों की सेवा में अपना विशेष योगदान दिया गया है।वहीं गढ़ सेवा संस्थान भी लगातार क्षेत्र में मास्क, सैनिटाइजर, राशन किट वितरित कर समाज सेवा में जुटी हुई है।श्री अग्रवाल ने कहा कि गढ़ सेवा संस्थान द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली का संचालन किया जायेगा एवं विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए सैनीटाइज किया जाएगा। इस अवसर पर गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, सचिव रविंद्र राणा, उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, सचिव सुमित पवार, निदेशक दिनेश पयाल, अरुण बडोनी, राजवीर सिंह रावत, गोपाल सती, नीलम चमोली, डॉक्टर सागर, डॉ के एस व्यास, राजेंद्र रावत, सतपाल राणा, नैन सिंह तोमर, गौरव कुकरानी, शीतल नौटियाल, रवि शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *