• Thu. Jan 22nd, 2026

महाराज ठेके प्रतिस्पर्धा के आधार पर दीजिए, पार्टी सर्टिफिकेट पर नहींः मोर्चा

ByJanwaqta Live

Jun 21, 2021
महाराज ठेके प्रतिस्पर्धा के आधार पर दीजिए, पार्टी सर्टिफिकेट पर नहींः मोर्चा

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज द्वारा बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बयान देकर प्रदेश के अन्य दलों के समर्थित ठेकेदारों व अन्य ठेकेदारों को एक तरह से ठेका न देने के परिपेक्ष में बयान जारी करें अपनी मंशा साफ कर दी गई है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को ही ठेके दिए जाएंगे द्य उक्त बयान बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है।

नेगी ने कहा कि जहां तक छोटे-छोटे ठेके दिए जाने की बात है, उसका समर्थन मोर्चा भी करता है, लेकिन सिर्फ और सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं को ठेके दिए जाने की बात पर मोर्चा घोर आपत्ति जताता है। नेगी ने कहा कि एक मंत्री को यह मालूम होना चाहिए कि ठेके प्रतिस्पर्धा के आधार पर मिलते हैं न कि पार्टी सर्टिफिकेट पर। नेगी ने हैरानी जताई कि जिस मंत्री को उसके विभागीय अधिकारी ही बाईपास किए हुए हैं, वो मंत्री कैसे ठेका दिलाने की बात कर रहे हैं।z

मोर्चा महाराज से मांग करता है कि इकोनामी बूस्ट वाले फार्मूले पर भी जनता को जवाब दें कि क्या पार्टी कार्यकर्ताओं को ठेके देकर ही इकोनामी बूस्ट हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *