देहरादून, पर्यावरण के प्रति जन जन को जागरुक करने एवं फलदार पौधे लगाने पर राज रचना कला एवं साहित्य समिति रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को पर्यावरण संरक्षण सम्मान से सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष राम नारायण साहू राज ने डा सोनी द्वारा किए गए कार्यों की प्रशसां करते हुए कहा समाज में वनों का संरक्षण करना जीवन का उद्देश्य होना चाहिए तभी पेड़ पौधे बच सकेंगे।
बताते चले कि पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी 1998 से लगातार पर्यावरण संरक्षण, संम्वर्द्धन व वृहद पौधारोपण तथा जन जन को जागरूक व प्रेरित करने के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे है डॉ सोनी द्वारा सुरु किया गया पौधे उपहार में भेंट करने तथा जन्मदिन पर पौधे लगाने की परंपरा आज समाज में दिखने लगा है। उन्होंने अपना जीवन ही पर्यावरण के लिए समर्पित किया हैं।
वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने राज रचना कला एवं साहित्य समिति रायपुर छत्तीसगढ़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा धरा में जीवन आनेका जनहित में कोई ना कोई उद्देश्य होना चाहिए ताकि हम उसे पूर्ण कर सके। पौधे उपहार में भेंट करने व जन्मदिन पर पौधे लगाने की परंपरा जो सुरु की थी आज वह मेहनत, त्याग, समर्पण समाज मे दिख रहा है यह मेरी तेईस सालों की मेहनत हैं। मेरा प्रयास हैं इसे में पूरे देश में पहुँचाऊँ ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके और अपनी यादें इस धरा में एक पेड़ के रूप में हमें देखने को मिले।