• Fri. Nov 22nd, 2024

कुवैत ने एक किलो वजनी उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया

Bynewsadmin

Jul 2, 2021
कुवैत ने एक किलो वजनी उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया

कुवैत सिटी । कुवैत ने अपना पहला कृत्रिम पृथ्वी उपग्रह प्रक्षेपित किया है, जो एक किलोग्राम का नैनोसैटेलाइट है।

कुवैत स्थित ऑर्बिटल स्पेस कंपनी के संस्थापक और सीईओ, बासम अल्फीली ने आज इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा,कुवैत के पहले कृत्रिम उपग्रह, कमर अल कुवैत का अंतरिक्ष में प्रक्षेपण केप कैनावेरल में लॉन्च साइट से फाल्कन 9 लॉन्च वाहन के जरिये किया गया।

अरब जगत की पहली नैनो उपग्रह प्रक्षेपण कंपनी के संस्थापक,ने कहाकुवैत द्वारा लॉन्च किए गए उपग्रह को सूक्ष्म या नैनोमेट्रिक आयामों के साथ एक शैक्षिक उपग्रह माना जाता है। इस प्रकार के उपग्रह को क्यूब उपग्रह या क्यूबसैट के रूप में भी जाना जाता है। इसकी वॉल्यूम दस घन सेंटीमीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *