• Fri. Nov 22nd, 2024

मानवाधिकार संगठन ने ब्लड बैंक की टीम को सम्मानित किया

Bynewsadmin

Jul 4, 2021
मानवाधिकार संगठन ने ब्लड बैंक की टीम को सम्मानित किया
देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन द्वारा महंत इंद्रेश हॉस्पिटल डॉ अपर्णा भारद्वाज (ब्लड बैंक इंचार्ज) अमित चंद्रा (ब्लड बैंक कॉर्डिनेटर) मोहित चावला, डॉ श्रुति सकलानी व ब्लड बैंक की टीम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी होने के बावजूद रक्तदान को लेकर लोगों का उत्साह जो आप लोगों ने बढ़ाया है और रक्त की कमी को संकट को जूझ रहे प्रदेश को राहत प्रदान की है। जगह-जगह रक्तदान शिविर लगा कर रक्त की कमी को हर जगह पूरा किया है।
इस अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि रक्तदान करके हम किसी के प्राणों की रक्षा कर सकते हैं। इसलिए इसे श्रेष्ठदान, या महादान भी कहते हैं। रक्त की आवश्यकता की पूर्ति किसी भी माध्यम से संभव नहीं है, न ही इसका कोई विकल्प है। रक्त की आवश्यकता मात्र रक्त से ही पूरी हो सकती है। किसी को निःस्वार्थभाव से दान देना सर्वश्रेष्ठ कहा जाता है। रक्तदान महादान होता है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कर्तव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करें।
सम्मानित होने वालो में अरुणा नेगी, अंकिता, पूजा मौर्य ,लक्ष्मी भंडारी, अनिल भट्ट, सचिन सेमवाल, पंकज पुरोहित, किरण भंडारी,किशन सुयाल,लेखनी सेमवाल,विपिन चंद,विकास सिंह,धीर सिंह राजेश कुकरेती,देवी नौटियाल,नवीन शुक्ला ,हनी नेगी,मीनाक्षी रावत ,अरुण रावत,दानिश, जितेंद्र पांडे आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप विनायक, जैन भवन के मंत्री संदीप जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *