हरारे : बंगलादेश से मिले 477 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा जिम्बाब्वे ने एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को स्टंप्स तक तीन विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं। बंगलादेश को जीत के लिए जहां सात विकेट की जरूरत है जबकि जिम्बाब्वे को 337 रन चाहिए।
मेहदी हसन ने ब्रेंडन टेलर को 92 रन पर अपनी ही गेंद पर कैच कर बंगलादेश का काम आसान कर दिया। लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन ने टी कैटानो को दिन की समाप्ति से कुछ पहले पगबाधा कर बंगलादेश को तीसरी सफलता दिलाई। टेलर ने 73 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 92 रन बनाये जबकि कैटानो सात रन ही बना सके। स्टंप्स के समय डियो मायर्स 18 और डोनाल्ड तिरिपानो सात रन बनाकर क्रीज पर थे।
इससे पहले बंगलादेश ने अपनी दूसरी पारी एक विकेट पर 284 रन बनाकर घोषित कर दी। बंगलादेश की दूसरी पारी में शादमन इस्लाम ने 196 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से नाबाद 115 और नजमुल हुसैन शान्तो ने 118 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन बनाये। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 196 रन की अविजित साझेदारी की। ओपनर सैफ हसन 43 रन बनाकर आउट हुए।