सेंट लूसिया: आंद्रे रसेल (51) के तूफानी अर्धशतक के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय (26 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी 20 मुकाबले में शनिवार को 18 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
वेस्ट इंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाये। रसेल ने 28 गेंदों पर 51 रन में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। ओपनर लेंडल सिमंस ने 28 गेंदों पर 27 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से होश हेजलवुड ने चार ओवर में मात्र 12 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मिशेल मार्श ने 26 रन पर दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 वें ओवर में चार विकेट पर 105 रन की सुखद स्थिति से 16 ओवर में 127 रन पर सिमट गयी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने 31 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाये जबकि ओपनर मैथ्यू वेड ने मात्र 14 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 33 रन का योगदान दिया।
विंडीज की तरफ से मैककॉय ने 26 रन पर चार विकेट निकाले जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जबकि हेडन वाल्श ने 23 रन पर तीन विकेट निकाले।