नई टिहरी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी ने अपना 34वां स्थापना दिवस समारोह कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी से मनाया। टीएचडीसीआईएल के बहुउद्देशीय भवन के प्रांगण में स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि टिहरी काम्पलैक्स के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने किया। कोटेश्वर यूनिट में भी स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। यहां महाप्रबंधक एके घिल्डियाल ने पौधरोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। स्थापना दिवस पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में ध्वजारोहण किया गया। सीआईएसएफ के जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया। अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने इस मौके पर अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक विजय गोयल के भेजे बधाई संदेश को सुनाया। संबोधन में सक्सेना ने कहा कि टिहरी बांध परियोजना व कोटेश्वर परियोजना का निर्माण कर्मचारियों और स्थानीय जनता के सहयोग से निश्चित समय पर पूर्ण किया गया। द्वितीय चरण के तहत पीएसपी परियोजना का निर्माण कार्य भी सभी के सहयोग से प्रगति पर है। सभी कार्मिकों से कहा कि हमें पूर्ण मनोयोग और तन्मयता के साथ अपने कार्यों, लक्ष्यों एवं दायित्वों को पारदर्शिता के साथ करना है। हम सभी को टीम भावना से परियोजनाओं का निर्माण करना है। जिससे हमारा कारपोरेशन देश के विकास में अपनी अहम भागीदारी निभा सके। स्थापना दिवस के अवसर पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कार्मिकों के स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता एवं कार्मिकों के लिए बैटमिंटन व मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एवं कोविड डयूटी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा कर्मियों को पुरूस्कृत किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधन एसएस पंवार, एसके राय, आरआर गोयल, बीके सिंह, एआर गैरोला, दीपक कुमार, विजय सहगल, राजीव गोविल, अभिषेक, डा प्रमोद, पीआरओ मनवीर नेगी आदि मौजूद रहे।