डबलिन: दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच यहां पहला वनडे मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा। तीन मैचों की सीरीज के आखिरी दोनों वनडे मुकाबले 13 और 16 को डबलिन में ही खेले जाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर मेजबान आयरलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन बारिश की वजह से एक पारी भी पूरी नहीं हो सकी। 40.2 ओवर का खेल हो सका, जिसमें आयरलैंड ने चार विकेट खोकर 195 रन बनाए। अनुभवी ओपनर विलियम पोर्टरफील्ड (63) और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (65) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने 8.2 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट, जबकि एंडिले फेहलुकवायो और तबरेज शमसी ने 1-1 विकेट लिया। मैच शुरू होने से पहले ही आसमान में बादल छाए हुए थे, नतीजतन बारिश की वजह से मैच प्रभावित हुआ। बारिश ने बार-बार खेल में रुकावट पैदा की और अंत में 40.2 ओवर का खेल होने के बाद मैच अधिकारियों ने मैच को रद्द कर दिया।