• Mon. Nov 25th, 2024

Uttarakhand Corona Update: 24 घंटे में 34 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत 

Bynewsadmin

Jul 19, 2021
Uttarakhand Corona Update: 24 घंटे में 34 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत 
Uttarakhand: Uttarakhand में बीते 24 घंटे में 34 नए CORONA संक्रमित मरीजे मिले हैं, वहीं एक मरीज की मौत हुई है। जबकि 47 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 604 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 20303 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं अल्मोड़ा जिले में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है।
वहीं, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी, चंपावत और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज सामने आया है। चमोली में दो, देहरादून में दो, हरिद्वार में पांच, नैनीताल में 12, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में तीन-तीन और ऊधमसिंह नगर में दो संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में अब तक CORONA के कुल संक्रमितों की संख्या 341486 हो गई है। इनमें से 327511 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7357 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना की दूसरी लहर का खतरा भले ही थम गया है लेकिन तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए प्रदेश में सैंपल जांच की रफ्तार कम हो गई है। सात दिन में लक्ष्य से 40 प्रतिशत CORONA जांच कम हुई है।
सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रतिदिन 40 हजार सैंपल जांच करने का लक्ष्य दिया था। प्रदेश में कोरोना काल को 490 दिनों को समय बीत गया है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण काबू में है लेकिन सैंपल जांच कम हुई है।
11 से 17 जुलाई तक प्रदेश में कुल 165693 सैंपलों की जांच हुई है। जिसमें 296 लोग संक्रमित मिले हैं जबकि 761 ठीक हुए हैं। प्रतिदिन 40 हजार लक्ष्य के आधार पर सात दिन में 2.80 लाख सैंपलों की जांच होनी चाहिए थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *