HEALTH: वैसे तो Alcohol का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं एल्कोहल आपकी कई समस्याओं को ठीक कर सकती है. जी हां, आपको पढ़कर बेशक हैरानी हो लेकिन ये सच है, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Alcohol पीने के बजाय इसके और अलग क्या-क्या फायदे हो सकते है। एल्कोहल को शरीर पर रगडऩे को रबिंग एल्कोहल भी कहा जाता है। रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल एंटीसेप्टिक, क्लीनिंग एजेंट और कई सर्वाइवल टूल्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जानिए, कैसे करें इसका इस्तेमाल।
हैंड सैनेटाइजर – क्या आप जानते हैं Alcohol को हाथों में रगड़कर हैंड सैनेटाइजर का काम किया जा सकता है। जिस तरह से हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद साबुन या पानी की जरूरत नहीं पड़ती। ठीक वैसे ही रबिंग एल्कोहल के साथ होता है. 30 सेंकेंड तक एल्कोहल को हाथों पर रब करें।
इससे हाथों के बैक्टीरिया मर जाएंगे.घाव के लिए – Alcohol रब करके आप शरीर के घाव को ठीक कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक शानदार एंटीसेप्टिक है। ये जर्म्स को तुरंत मार देता है। घाव पर एल्कोहल रब करके इसकी बैंडेज कर दें.इंजेक्शन से पहले- कई इंजेक्शन जैसे इंसुलिन जब बॉडी में लगता है तो इससे पहले उस जगह पर एल्कोहल लगा दें।
इससे स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया मर जाएंगे। Alcohol हाथ से ना लगाकर कॉटन से लगाएं। जब एल्कोहल ड्राई हो जाए तब इंजेक्शन लगाएं मेडिकल टूल- घर में मौजूद कुछ मेडिकल टूल जैसे ट्वीजर्स या चिमटी के इस्तेमाल से पहले इसे एल्कोहल से धोएं। ड्राई होने पर इन टूल्स का इस्तेमाल करें।
क्लीनिंग के लिए Alcohol का इस्तेमाल – जिद्दी दागों को मिटाने के लिए भी एल्कोहल का इस्तेमाल होता है। एक मग पानी में आधा मग एल्कोहल डालकर दाग, धब्बों को आसानी से 10 मिनट तक रगडऩे से साफ किया जा सकता है। ये शीशे को भी चमका सकता है। टॉयलेट सीट साफ करने से लेकर सिंक तक को इससे साफ किया जा सकता है।
विंडो क्लीनर – अगर आपको अपने घर की विंडो चमकानी है तो भी ये एल्कोहल काम की है। एक पाइन्ट में दो चम्मच अमोनिया मिलाकर इसमें 2 टेबल स्पून डिश वॉश मिलाएं। इसे मिक्स कर स्प्रे बोतल में डालकर विंडो क्लीन करें और देखें कमाल।
जूतों की बदबू – आप एल्कोहल स्प्रे करके जूतों के बैक्टीरिया भी मार सकते हैं और इसकी स्मैल भी दूर कर सकते हैं।
नेल रिमूवर – अगर आपका नेल रिमूवर खत्म हो गया है तो कॉटन से एल्कोहल नेल्स पर रगड़ें। आसानी से नेल क्लीन हो जाएंगे।
एक्ने की समस्या को दूर करना है तो एल्कोहल से नियमित मुंह धोएं.पेन रिलिवर – यदि कपड़े में डालकर या फिर पानी से डायल्यूट करके पैरों पर रगड़ें. इससे आर्थराइटिस सिम्टम्स जैसे ज्वॉइंट पेन, मसल्स पेन और ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी।