• Thu. Apr 10th, 2025

भारतीय मुक्केबाज आशीष कुमार Tokyo Olympics से बाहर

Bynewsadmin

Jul 27, 2021
भारतीय मुक्केबाज आशीष कुमार Tokyo Olympics से बाहर

Tokyo: भारतीय मुक्केबाज आशीष चौधरी (75 किग्रा) यहां सोमवार को 32वें राउंड में चीन के एर्बीके तुहेता से हारकर Tokyo Olympics से बाहर हो गए।
अपनी पहली ओलंपिक उपस्थिति में एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता आशीष रयोगोकू कोकुगिकन क्षेत्र में खेले मुकाबले में जजों के सर्वसम्मत फैसले से 0-5 से हार गए।

 

विकास कृष्ण (69 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) के शुरुआती दौर में हार के साथ बाहर होने के बाद आशीष टोक्यो 2020 से बाहर होने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज हैं, हालांकि भारतीय बॉक्सिंग च्ीन एमसी मैरी कॉम रविवार को महिला फ्लाईवेट (51 किग्रा) वर्ग में जीत दर्ज कर Tokyo Olympicsओलंपिक में बनी हुईं हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत की लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) मंगलवार को अंतिम-16 चरण के महिला वेल्टरवेट मुकाबले में जर्मनी की नादिन एपेट्ज से भिड़ेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *