राजगढ़: न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ ब्लाक राजगढ़ जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता में MLA Reena Kashyap से उनके निवास स्थान राजगढ मे उनसे मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर विधायक को एक ज्ञापन सौपा। दिए ज्ञापन में कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में केंद्र सरकार की 2009 की अधिसूचना जिसमें सरकारी कर्मचारी की सेवा काल के दौरान मृत्यु होने या पूर्ण अपंगता होने पर उसके परिवार को पुरानी पेंशन स्कीम के लाभ प्रदान किए जाते हैं, को हिमाचल सरकार के द्वारा लागू किया जाए।
CORONA के कारण बहुत से कर्मचारियों की सेवा काल के दौरान मृत्यु हुई है तथा उनके परिवार की स्थिति बहुत दयनीय है। अगर यह अधिसूचना जारी हो जाती है तो इन कर्मचारियों के परिवार को कुछ आर्थिक मदद मिल पाएगी।
अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार 2009 से कर्मचारी कर्मचारियों की सेवा के दौरान मौत पर परिवार को पेंशन दे रही है। हमारा संघ आशा करता है कि माननीय MLA Reena Kashyap हमारी इस मांग को मॉनसून सत्र में उठाएंगे व इसका समर्थन करेंगे।
इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रवीण शर्मा कोषाध्यक्ष विपुल दानी ,एसडीओ संदीप चौहान, प्रधानाचार्या आईटीआई नवीन, विक्रम ठाकुर , नरेंद्र , गोपाल, प्रवीण ,रणदीप ठाकुर, प्रतिभा चौहान रुचि कश्यप अजय ,घनश्याम ,विवेक, सूर्या, विनोद, जोगिंदर, श्यामानंद शर्मा ,जगदीश शीतल ,नरेंद्र, दिनेश, रविंदर, विजेंद्र बाबूराम अनिल ,काकू राम रोहित, अभिषेक प्रदीप आदि शामिल रहे।
#MLA Reena Kashyap