• Thu. Dec 5th, 2024

UTTARAKHAND : राज्य में 5 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट

Bynewsadmin

Aug 1, 2021
UTTARAKHAND: Heavy rain alert in the state till August 5

देहरादून। UTTARAKHAND में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 5 दिन यानी 1 अगस्त से 5 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने UTTARAKHAND में 1 अगस्त को येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के नैनीताल ,चंपावत , देहरादून ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है

मौसम विभाग ने 2 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के सभी जनपदों के अलावा गढ़वाल के चमोली रुद्रप्रयाग पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने राज्य में 3-4 एवं 5 अगस्त को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें राज्य के कुमाऊं तथा गढ़वाल मंडल के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि इस मौके पर संवेदनशील इलाकों में मध्यम से विशाल भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं राजमार्ग लिंक सड़कों में बाधा अवरुद्ध हो सकती है नालो और नदियों में पति प्रवाह की स्थिति बन सकती है मैदानी इलाकों के निचले इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति हो सकती है।

ऐसे में छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों और बस्तियों को सावधान रहने की जरूरत है वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से आने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है

#UTTARAKHAND

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *