ALMORA : जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि विगत शनिवार को यूपी के बरेली जिले के आंवला सीट सांसद धर्मेन्द्र कश्यप पूजा अर्चना के लिए आये और वह शाम को 6 बजे बाद मंदिर पहुंचे थे जबकि कोविड की गाइडलाइन के अनुसार शाम 6 बजे बाद मंदिर के दर्शनों की अनुमति नही दी गई है और जब उन्होनें सांसद को यह बात बताई तो वह आग बबूला होकर गाली गलौज पर उतर आये और वहां जमकर हंगामा काटा। भट्ट ने कहा कि अगर लोग बीच बचाव नही करते तो सांसद और उनकी सुरक्षा में लगे लोग उनकी जान ले सकते थे।
भगवान भट्ट द्वारा राजस्व पुलिस में तहरीर दिये जाने के बाद भाजपा सांसद धर्मेद्र कश्यप के खिलाफ धारा 188 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है। पटवारी गोपाल सिंह ने बताया कि जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट द्वारा दी गई नामजद तहरीर के बाद भाजपा सांसद धर्मेद्र कश्यप,सुनील अग्रवाल और मोहन राजपूत के खिलाफ धारा 188 और 504 के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है।
#ALMORA