नई दिल्ली: भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भले ही गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई हैं लेकिन ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल हो गई हैं। सिंधु ने दोनों सेटों में चीन की शटलर हे बिंगजिआओ को 21-13 और दूसरा सेट 21-15 से जीतकर इतिहास रच दिया है। रियो Olympics में भी सिंधु ने रजत पदक जीता था। सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में पदक जीकर ऐतिहासिक कमाल भी कर दिखाया है।
सिंधु भारत की इकलौती ऐसी महिला खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम अब ओलंपिक में दो व्यक्तिगत मेडल जीतने का अनोखा कमाल दर्ज है। रियो ओलंपिक में भी सिँधु ने कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया था। सिंधु के पदक जीतने के साथ ही भारत को अब Olympics में दो मेडल आ गए हैं।