• Thu. Nov 21st, 2024

Bijnor के हिस्ट्रीशीटर मुकीत की मेरठ में गोली मारकर हत्या

Bynewsadmin

Aug 1, 2021
Bijnor के हिस्ट्रीशीटर मुकीत की मेरठ में गोली मारकर हत्या

मुकीत Bijnor जिले का रहने वाला था और फिलहाल वो दिल्ली में किराए पर रह रहा था । मुकित पर बिजनौर जिले के अलग-अलग थानों में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। आज सुबह उसका शव मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के कांवड मार्ग पर अपनी ही टैक्सी में मिला

Bijnor के हिस्ट्रीशीटर मुकीत अहमद की मेरठ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुकीत का गोली लगा शव मेरठ के जानी क्षेत्र में एक टैक्सी से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

मुकीत Bijnorजिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के उमरी कला गांव का रहने वाला था। उस पर बिजनौर जिले के अलग-अलग थानों में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। आज सुबह उसका शव जानी थान क्षेत्र के कांवड मार्ग पर अपनी ही टैक्सी में मिला। सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में शव होने की सूचना पर रहागीरों ने पुलिस को सूचना दी।

 

पुलिस को मुकीत की कार के पास ही 15 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक मुकीत के सिर में सटाकर गोली मारी गई है। गाड़ी की बाईं तरफ की खिड़की खुली हुई थी। मामले की जांच के लिए फाॅरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक बीते कई सालों से वह अपनी पत्नी के दिल्ली में किराये के मकान पर रह रहा था और टैक्सी चलाने लगा था। मुकीत की पत्नी ने पुलिस को बताया कि आन सुबह वो किसी यात्री को लेकर निकला था।

 

पुलिस के मुताबिक मुकीम के बारे में Bijnor पुलिस से भी जानकारी ली जा रही है। बिजनौर के कई थानों में उसकी हिस्ट्रीशीट है। पता चला है कि कई लोगों से उसकी दुश्मनी थी, ऐसे में रंजिश के चलते हत्या करने की बात सामने आ रही है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बिजनौर पुलिस से भी मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है । पुलिस की 2 टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *