लखनऊ: राजधनी के चिड़ियाघर में कोरोना काल से बन्द पड़ा सारस प्रेक्षागृह 3D हॉल जिसे रविवार को खोल दिया गया है। बता दें कि कोरोना काल से चिड़ियाघर की कई ऐसे मनोरंजन हॉल जैसे मछली घर, उल्लू घर, 3डी फिल्म गैलरी आदि चीजे बन्द कर दी गई थीं। 3D हॉल में जंगली जानवरों की 3 डी फिल्म दिखाई जाती है। इसे देखना बच्चे बहुत ही ज्यादा पंसद करते हैं। इस हॉल में फिल्म देखने के लिए आप को सिर्फ 30 रुपये खर्च करने पडेÞंगे।
30 रुपये के टिकट से आप अपने बच्चों को जंगली जानवरों को पास से देखा सकते हैं। इस हॉल में बैठ कर 3D फिल्म देखना मन को बइुत ही रोमांचित कर देता है। 3डी हाल के कर्मचारी राकेश ने बताया कि कोरोना की वजह से इसे बन्द कर दिया गया था जिसे आज से खोल दिया गया है। वहीं मछल्ली घर और उल्लू घर नहीं खुलने से दर्शक थोड़ा निराश दिखे।
रविवार को चिड़ियाघर में बारिश होने के बाद भी जम कर दर्शकों की भीड़ जुटी रही । सुबह से ही बरसात होने के कारण मौसम खुशनुमा था जिससे अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को चिड़ियाघर में लोग ज्यादा देखने को मिले। नगीना वाली बारादरी हो या बाल रेलगाड़ी, झूलापार्क हो या फिर मोटू-पतलू की टोली हर जगह बच्चों की धमाचौकड़ी मची रही।