हरिद्वार: उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री स्वामी शंकरानंद कृष्णानंद आनंद आश्रम दक्षिण भाग भूपतवाला में श्रावण मास के पावन अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में महारूद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष Madan Kaushik ने महारूद्राभिषेक करते हुए कहा कि भगवान शिव जगत के पालनहार हैं, जो अपने भक्तों का संरक्षण कर उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करते हैं।
उन्हांेने इस अवसर पर देशवासियों की खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि चिकित्सकों के अथक प्रयास तथा भगवान शिव की कृपा से शीघ्र ही हमारा प्रदेश कोरोना मुक्त होगा, इसके लिए प्रत्येक प्रदेशवासी को कोरोना वैक्सीन के कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भगवान शिव की आराधना व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। श्रावण मास में शिव आराधना करने वाले भक्तों का जीवन सदैव उन्नति की ओर अग्रसर रहता है।
संस्था के अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद जी महाराज ने कहा कि श्रावण मास में की गई शिव आराधना कभी निष्फल नहीं जाती, अपितु भक्तों को अमोघ फल प्रदान करती है।
इसलिए संपूर्ण श्रावण मास में व्यक्ति को समय निकालकर विधि-विधान पूर्वक शिव आराधना अवश्य करनी चाहिए। श्रद्धापूर्वक की गई आराधना व्यक्ति को सफल बनाती है और उसे सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। इस अवसर पर विद्वान आचार्य ज्योतीप्रसाद मिश्रा, संदीप भट्ट, गणेश जोशी, दीपक पंत ने विधि-विधान से महारूद्राभिषेक सम्पन्न करवाया।
इस मौके पर नितिन मावी, बाबू मावी, कपिल शर्मा जौनसारी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष Madan Kaushik व भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी का अभिनन्दन किया।महारूद्राभिषेक में पीआरओ मोहित कुमार, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, दिनेश शर्मा, शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, राघव ठाकुर, सोनू पंडित, दिव्यम यादव आदि उपस्थित रहे।
#Madan Kaushik