इस मौके पर मंत्री डॉ. रावत ने प्रधानमंत्री तथा CM का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिन लोगों को लंबे समय से आवास का इंतजार था, उन्हें आवास आवंटित कर दिए गए हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर गांव को सड़क से भी जोड़ा जा रहा है।
विकासखण्ड पाबौ में अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनपद में लगभग 2 हजार से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री मंत्री आवास से लाभान्वित किया गया है। कहा कि यह आवास 100 दिन में पूर्ण किये जायेंगे, जिसके लिए पहली किश्त 60 हजार धनराशि आवंटित की जा चुकी है। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार जनता में हित में कार्य कर रही है। हर गांव तक सड़क की सुविधा तथा हर परिवार को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों दे तथा उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करें। कहा कि बेरोजगार लोग अपने घर में ही रहकर स्वरोजगार अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ाकर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकते हैं। इस दौरान मंत्री Dr Dhan Singh Rawat ने जरूरतमन्द लोगों को त्रिपाल, वस्त्र सहित अन्य सामाग्री वितरित की तथा स्थानीय से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संपत रावत, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक रावत, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, रमेश मंद्रवाल, सुधीर जोशी सहित अन्य उपस्थित थे
#Dr Dhan Singh Rawat