• Thu. Nov 21st, 2024

अभियान 37 लोग गिरफ्तार कब्ज़े से 430 लीटर Liquor व उपकरण हुए बरामद

अभियान 37 लोग गिरफ्तार कब्ज़े से 430 लीटर Liquor व उपकरण हुए बरामद

बाराबंकी: रामसनेहीघाट की घटना के बाद जागी POLICE ने शनिवार को जिले भर मे शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर 37 Liquor कारोबारियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से  430 लीटर अवैध Liquor  व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है ।

बता दें कि शुक्रवार की शाम रामसनेहीघाट थानाक्षेत्र के ग्राम राघवपुर मजरे जोरावरपुर गांव में सूचना पर पंहुचे थाने के एसआई रामराज चौधरी व दीवान रामकरण यादव पर Liquor बना रही महिलाओं ने हमला कर दिया था जिसमे एसआई रामराज चौधरी व दीवान रामकरण यादव घायल हो गए थे जबकि हमले की सूचना पर विभिन्न थानों की POLICE फोर्स गांव पंहुची थी वही हमले की जानकारी होने पर एसपी यमुना प्रसाद भी घटनास्थल का जायजा लेने दलबल के साथ शुक्रवार की रात पंहुचे थे।

 

वहीं हमले के बाद मौके से POLICE ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया था उसके बाद घायल पुलिस कर्मियों की तहरीर पर प्राण घातक हमला करने से सम्बंधित धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और 55 लीटर Liquor व बनाने के उपकरण बरामद करने की बात कह रही है। शनिवार को गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने जेल रवाना कर दिया।वहीं रामसनेहीघाट सर्किल की टिकैतनगर पुलिस ने भी अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर विभिन्न गांवो में शराब बना रहे लोगों 100 लीटर कच्ची शराब व उपकरण बरामद करके शराब बना रहे 7 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके आबकारी अधिनियम की धारा में जेल भेजने की कार्यवाई की है।

 

वहीं मोहम्मदपुर खाला POLICE ने भी इसीक्रम में थानाक्षेत्र के गांवों में छापेमारी करके 6 लोगों को गिरफ्तार करके कुल 90 लीटर Liquor बरामद करने की बात कही है।फतेहपुर पुलिस ने भी इसी तरह अभियान चलाकर कुल 70 लीटर कच्ची व देशी शराब के 14 पौवो के साथ मे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।थाना सतरिख पुलिस ने भी अभियान चलाते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार करके 70 लीटर अवैध शराब बरामद करके मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्यवाई कर रही है।इसी तरह सुबेहा पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार करके 35 लीटर कच्ची शराब बरामद करने की बात कह रही है।लोनी कटरा पुलिस ने भी 1 अभियुक्त को गिरफ्तार करके उसके कब्ज़े से 10 लीटर शराब बरामद करके आबकारी अधिनियम की धाराओ में कार्यवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *