• Tue. Apr 29th, 2025

UTTARAKHAND CORONA UPDATE: 24 घंटे में 39 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

Bynewsadmin

Aug 10, 2021
Uttarakhand Corona Update: 24 घंटे में 32 नए संक्रमित मिले

उत्तराखंड : Uttarakhand  में आज CORONA पॉजिटिव के 39 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 342462 पहुंच गया है।

मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 39 नए लोगों में CORONA पॉजिटिव की पुष्टि हुई। Uttarakhand में आज किसी भी कोरोना मरीज की मौत नही हुई। वहीं 41 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 328610 मरीज ठीक हो चुके हैं।

जिनमें देहरादून जिले से 13 ,हरिद्वार से 05, नैनीताल जिले से 02, उधमसिंह नगर से 0 , पौडी से 01 , टिहरी से 02, चंपावत से 03, पिथौरागढ़ से 02, अल्मोड़ा 02, बागेश्वर से 03, चमोली से 02, रुद्रप्रयाग से 02 ,उत्तरकाशी से 04 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *