Bollywood: पिछले काफी समय से यह चर्चा जोरों पर थी कि अभिनेता Karthik फिल्म फ्रेडी से बाहर हो गए हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि इस फिल्म से उनका पत्ता नहीं कटा है। कार्तिक ही इस फिल्म के लीड हीरो हैं और उन्होंने इसमें अपने किरदार की तैयारी भी शुरू कर दी है। वह जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म को एकता कपूर बना रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक Karthik की इस फिल्म का निर्देशन शशांक घोष करेंगे, जो फिल्म वीरे दी वेडिंग के निर्देशक रह चुके हैं। पिछले तीन महीने से फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा था। पहले इस फिल्म के निर्देशन की कमान अजय बहल संभालने वाले थे, लेकिन अब यह जिम्मेदारी शशांक घोष को सौंप दी गई है। सुनने में तो यह भी आ रहा था कि फ्रेडी डिब्बाबंद हो गई है, लेकिन यह महज अफवाह साबित हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल इस फिल्म की लीड हीरोइन का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म की टीम अगस्त के पहले हफ्ते से फ्रेडी की शूटिंग शुरू करने जा रही है। मुंबई में फिल्म की शूटिंग होगी। इसके लिए कई सेट तैयार किए गए हैं। Karthik इसके साथ-साथ भूल भुलैया की शूटिंग भी पूरी करेंगे। इसके बाद वह सुपरहिट तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमलो के हिंदी रीमेक की शूटिंग में जुट जाएंगे।
Karthik निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म कैप्टन इंडिया में भी काम करने जा रहे हैं। बीते दिनों अपनी इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर उन्होंने लिखा था, जब एक आदमी कॉल ऑफ ड्यूटी से आगे बढ़ जाए। बड़े गर्व और सम्मान के साथ हम आपके लिए लाए हैं कैप्टन इंडिया। रॉनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा फिल्म के निर्माता हैं। इसकी कहानी एक युद्ध में घिरे देश से भारत के सबसे बड़े और सबसे सफल बचाव मिशन पर आधारित है।
Karthik जल्द ही निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सत्यनारायण की कथा में नजर आएंगे। अनीस बाज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ दिखाई देंगे। कार्तिक साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म आला वैकुंठापुरामुलू के रीमेक शहजादा में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह धमाका और फिल्म लुका छुपी 2 में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। धमाका में कार्तिक एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं।