गोरखपुर: DM विजय किरन आनन्द ने कहा कि बाढ़ से बचाव हेतु पिछले अनभवों को देखते हुए पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाये तथा किसी प्रकार से कही कोई कमी न आने पाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ हर साल एक नये रूप में आती है इस लिए हमेशा गंभीरता से के साथ पूरी तैयारी रखी जाये। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोलरूम के नम्बरों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये तथा तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोलरूम स्थापित करते हुए उनके नम्बरों का भी प्रचार प्रसार किया जाये।
उक्त निर्देश DM ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ से बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि एक बार पुनः बाढ़ चौकियों, राहत शिविरों का सत्यापन कर लें और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग किस राहत शिविर में जायेंगे यह भी अभी से चिन्हित कर लिया जाये।
DM ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी बन्धों का गहनता से निरीक्षण करते रहे तथा बाढ़ से बचाव के लिए सुरक्षात्मक कार्यवाही की पूरी तैयारी रखें। बैठक के दौरान बताया गया कि गोला तहसील के जगदीशपुर गांव के विस्थापन हेतु शासन से धन भी प्राप्त हो गया है जिससे गांव के लोगों को सुरक्षित करने हेतु अन्य स्थानों पर जमीन उपलब्ध कराया जायेगा।
DM ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें और मेडिकल टीम का भी गठन करें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं के चारे एवं जिला पूर्ति अधिकारी को खाद्यान्न एवं कोरोसिन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी गण, उप जिलाधिकारी गण एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहें।