• Tue. Jan 28th, 2025

मनिका और सत्यन डब्ल्यूटीटी दावेदार बुडापेस्ट के दूसरे दौर में

Bynewsadmin

Aug 19, 2021
मनिका और सत्यन डब्ल्यूटीटी दावेदार बुडापेस्ट के दूसरे दौर में

बुडापेस्ट,19 अगस्त । भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और सत्यन ज्ञानसेकरन यहां मंगलवार को अपनी-अपनी एकल स्पर्धाओं में प्रतिद्वंद्वियों को हरा कर डब्ल्यूटीटी कंटेंडर बुडापेस्ट 2021 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए।

टोक्यो 2020 से लौटी मनिका ने मंगलवार को बुडापेस्ट ओलंपिक स्पोर्ट्स हॉल में 32वें दौर में जर्मनी की सबाइन विंटर को 3-2 (8-11, 11-7, 11-6, 13-15, 11-5) से मात दी। मनिका का अब राउंड 16 में में इटली की जॉर्जिया पिकोलिन से सामना होगा।
दूसरी ओर सत्यन ने फ्रांस के कैन अक्कुजू के खिलाफ अपने पहले दौर के मैच में जीत हासिल की। विश्व के 39वें नंबर के खिलाड़ी सत्यन ने अक्कुजू को 3-1 (14-12, 11-5, 7-11, 11-4) से हराया। अब चर्टर फाइनल में उनका सामना इटली के नियागोल स्टोयानोव से होगा।

अन्य पुरुष एकल स्पर्धाओं में भारत के मानव ठक्कर और हरमीत देसाई भी राउंड16 में पहुंच गए हैं। मानव ने बेलारूस के पावेल प्लैटोनोव को सीधे सेटों में (12-10, 11-9, 11-6) से हराया, जबकि हरमीत ने धीमी शुरुआत करते हुए हंगरी के सीसाबा एंड्रास को 3-2 (6-11, 7-11, 13-11, 11-7, 11-4 ) से शिकस्त दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *