• Tue. Jan 28th, 2025

Kangana ने शुरू किया बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म पर काम

Bynewsadmin

Aug 20, 2021
Kangana ने शुरू किया बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म पर काम

Bollywood:Kangana रनौत पिछले काफी समय से अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म टीकू वेड्स शेरू को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके जरिए कंगना पहली बार प्रोडक्शन की दुनिया में अपने हाथ आजमाने जा रही हैं। उनकी हर फिल्म की तरह इस फिल्म का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। खबर है कि कंगना ने अपनी इस फिल्म पर काम शुरू कर दिया है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।

Kangana ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें कंगना के साथ उनके भाई अक्षित रनौत और दो अन्य लोग बैठे हैं। इसके साथ कंगना ने लिखा, मणिकर्णिका फिल्म्स ने टीकू वेड्स शेरू के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है। नवंबर के पहले हफ्ते से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। अपने इस पोस्ट के साथ कंगना ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी टैग किया है।

Kangana ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उनकी फिल्म टीकू वेड्स शेरू की टीम में नवाजुद्दीन सिद्दीकी शामिल हुए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, हमारी टीम में आपका स्वागत है नवाजुद्दीन सर। हमारी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्म टीकू वेड्स शेरू की टीम में शामिल हो गए हैं। हम अपने शेर को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले दिवंगत अभिनेता इरफान खान टीकू वेड्स शेरू में काम करने वाले थे।

Kangana ने पिछले साल जनवरी में अपनी प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स का उद्घाटन किया था। उनकी बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की थी। उन्होंने पूजा की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। रंगोली ने लिखा था, मुंबई की प्राइम लोकेशन पर ये है कंगना का प्रोडक्शन हाउस, जिसका सपना कंगना ने 10 साल पहले देखा था और आज हम भी इसे देख पा रहे हैं। लोग सच्चाई और ईमानदारी से सब कुछ पा सकते हैं।

Kangana तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म थलाइवी में नजर आएंगी। कंगना फिल्म तेजस का हिस्सा हैं, जिसमें वह एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं। कंगना कश्मीर की एक रानी पर फिल्म मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा लेकर आ रही हैं। वह फिल्म धाकड़ का हिस्सा हैं। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित कंगना की फिल्म इमर्जेंसी भी लोगों के बीच चर्चा में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *