नई टिहरी। ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बछेलीखाल के समीप भारी चट्टानी मलबा आने से करीब आठ घंटे बंद रहा। हाईवे बंद होने से रक्षाबंधन पर्व मनाने जा रहे लोगों को भी काफी मुश्किल झेलनी पड़ी। बदरीनाथ हाईवे पर आये मलबे को हटाने के लिये एनएच ने सडक़ के दोनों ओर से जेसीबी लगाकर मलबा साफ करवाया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। रविवार तडक़े करीब तीन बजे बछेलीखाल के निकट पहाड़ी से भारी चट्टानें टूटकर हाईवे पर जा गिरी, जिससे सडक़ के 50 मीटर हिस्से पर भारी बोल्डर व मलबा फैल गया, वाहनों के साथ पैदल आवाजाही भी पूरी तरह से ठप हो गई है। एनएच निर्माण खंड श्रीनगर ने जेसीबी मशीनों से मलबा और बोल्डरों को हटाने का कार्य शुरू किया। हाईवे बंद होने के कारण सब्जी, अखबार, दूध जैसी रोजमर्रा की वस्तुएं समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई। वहीं नियमित बस सेवाएं भी प्रभावित रही। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि तडक़े सडक़ बन्द होने की सूचना पर उन्होंने आने-जाने वाली गाडिय़ों को देवप्रयाग में रोकने के आदेश दिये, जिससे बारिश होने की स्थिति में यात्री सुरक्षित स्थानों पर रुक रहे। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगने से हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। रविवार दोपहर बाद ही हाईवे खुल पाया। दोपहर बाद यातायात सामान्य होने पर ही रक्षाबंधन मनाने जा रहे लोगों ने भी राहत भी सांस ली।