• Thu. Nov 21st, 2024

दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या में 2.74 करोड़ का इजाफा

Bynewsadmin

Aug 28, 2021
दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या में 2.74 करोड़ का इजाफा

नईदिल्ली । कोरोना महामारी की दुश्वारियों में लोगों को आपस में संपर्क बनाए रखने की जरूरत बन गये दूरसंचार के उपभोक्ताओ की संख्या इस वर्ष जनवरी से मार्च के बीच महज तीन महीने में दो करोड़ 73 लाख 70 हजार का इजाफा हुआ है।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की शुक्रवार को जारी दूरसंचार सेवा निष्पादन संकेतक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या दिसंबर 2020 के अंत में एक अरब 17 करोड़ आठ लाख 30 हजार से बढ़कर मार्च 2021 के अंत में एक अरब 20 करोड़ 12 लाख हो गई, जिसमें पिछली तिमाही की तुलना में 2.33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, पिछले वर्ष की समान अवधि में यह वृद्धि 1.97 प्रतिशत रही थी।

शहरी क्षेत्र में दिसंबर, 2020 के अंत तक दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या 64 करोड़ 79 लाख 10 हजार से बढ़कर मार्च 2021 के अंत में 66 करोड़ 37 लाख 70 हजार पहुंच गई। इस दौरान ग्रामीण दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या 52 करोड़ 59 लाख 20 हजार से बढ़कर 53 करोड़ 74 लाख 20 हजार हो गई है।

आलोच्य अवधि में वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या 20 लाख 50 हजार से बढ़कर दो करोड़ दो लाख 40 हजार हो गई है। इस दौरान ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या में 0.94 प्रतिशत की तिमाही वृद्धि दर्ज की गई है। इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 79 करोड़ 51 लाख 80 हजार से बढ़कर 82 करोड़ 53 लाख हो गई है।
इसी तरह ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपभोक्तओं की संख्या दिसंबर 2020 में 74 करोड़ 74 लाख 10 हजार थी, जो इस वर्ष मार्च में 4.11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 77 करोड़ 80 लाख 90 हजार हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *