• Thu. Nov 21st, 2024

UTTARAKHAND CORONA UPDATE: प्रदेश में 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, एक की मौत

Bynewsadmin

Aug 30, 2021
Corona Update : प्रदेश में 27 नए कोरोना संक्रमित मिले
देहरादून:  UTTARAKHAND में बीते 24 घंटे में CORONA के 38 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि एक मरीज की मौत हुई है। वहीं 16 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। अब प्रदेश में 356 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 13392 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, चमोली में दो, देहरादून में 11, हरिद्वार में दो, नैनीताल में तीन, पौड़ी गढ़वाल में 18, पिथौरागढ़ में दो संक्रमित मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। दूसरी ओर, सोमवार को एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 7381 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। पौड़ी के कोटद्वार में कोरोना के डेल्टा प्लस एवाई-12 वेरियंट का पहला मामला सामने आया है।
स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को होम क्वारंटीन कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग की टीम लगातार मरीज की निगरानी कर रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मरीज के संपर्क में आए परिजनों और अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। वहीं जिले के प्रवेश मार्गों पर टेस्ट भी किए जा रहे हैं। पौड़ी में CORONA के कुल 15 नए मामले सामने आए हैं। इनमें कल्जीखाल ब्लॉक के बांजखाल-हंसुड़ी व गुरेथखाल के 13 संक्रमित शामिल हैं। सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट के मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है। साथ ही मरीज के संपर्क में आने वाले परिजनों व अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के कल्ज्जीखाल ब्लॉक स्थित बांजखाल-हंसुड़ी में 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
गुरेथखाल में एक ही परिवार के पांच सदस्य CORONA पॉजिटिव आए थे। समस्त 13 संक्रमितों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग ने स्थानीय प्रशासन से क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने की संस्तुति की है। एसडीएम सदर एसएस राणा ने बताया कि बांजखाल-हंसुड़ी और गुरेथखाल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर राजस्व पुलिस को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
#CORONA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *