Uttarakhand: आखिरकार 2 वर्ष से 18 साल तक के आयु वर्ग वालों के लिए टीकाकरण का रास्ता साफ हो गया है। देश में टीकाकरण के रिकॉर्ड उपलब्धि के बाद अब बच्चों की बारी है। जल्द ही देश में 18 वर्ष से नीचे के सभी लोगों को CORONA वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी।
सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है, यानि कि अब 2 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी। भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर कोवैक्सिन को बनाया है। वह भारतीय कोरोना टीका है। कोरोना वायरस के खिलाफ Covaxin क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी।
सरकार की तैयारियों के अनुसार इस अभियान के तहत पहले, उन बच्चों को पहले CORONA वैक्सीन लगाई जाएगी जो अस्थमा आदि की बीमारी से ग्रस्त है। सरकारी जगहों पर यह वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी। बच्चों को भी वैक्सीन की दोनों से लगाई जाएगी और इसका 28 दिन का ही होगा