• Fri. Nov 22nd, 2024

BREAKING: लुधियाना में बोले अकाली नेता, CM ने पंजाब को केंद्र के हवाले किया

Bynewsadmin

Oct 16, 2021
 लुधियाना में बोले अकाली नेता, CM ने पंजाब को केंद्र के हवाले किया

 लुधियाना: केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब में बीएसएफ को सीमा से 50 किलोमीटर के अंदर तक कार्रवाई का अधिकार देने के बाद पंजाब में सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को लुधियाना पहुंचे शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने CM चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा।

सुखबीर ने कहा कि CM चन्नी ने पंजाब को केंद्र सरकार के हवाले कर दिया है। अब बीएसएफ किसी भी समय चाहे श्री दरबार साहिब या फिर दुर्ग्याणा मंदिर में दाखिल हो सकती है। अगर किसी व्यक्ति की केंद्र सरकार के साथ कोई खुन्नस हो गई, तो बीएसएफ किसी भी समय उसे उठा कर ले जा सकती है। यही हालात दिल्ली में हैं, वहां के CM केजरीवाल सिर्फ म्युनिसिपिल कॉरपोरेशन के सदस्य की तरह है, पुलिस पर तो उनका भी कोई अधिकार नहीं है।

शनिवार को सुखबीर बादल लुधियाना में विधानसभा चुनाव से पहले आम लोगों में अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने निकले थे। हालांकि एक जगह पर उन्हें किसान यूनियन नेताओं ने काली झंड़ियां भी दिखाई। कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए बादल ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन खेती कानून को पास किया। खेती के संबंध में कुछ भी करना राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। उस समय कैप्टन अमरिंदर सिंह उस कमेटी के सदस्य थे जो खेती कानून पास करने में उनके साथ थे। पंजाब में इस समय चल रहे दलित कार्ड पर बादल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में चार लाख अनुसूचित जाति के छात्रों को कुछ नहीं दिया गया। इन पांच साल में लगभग 20 लाख छात्र अपने हक से वंचित हो चुके हैं। तब उनका दलित कॉर्ड कहां गया था।

बिजली किल्लत का मेरे पास है हल 

पंजाब में बिजली किल्लत को लेकर मचे हाहाकार पर सुखबीर बादल ने कहा कि इसका हल उनके पास है। सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के पास इस समय कहां वक्त है। जब उनकी सरकार सत्ता में आएगी, तो वह जितनी सब्सिडी दी जाती है उससे सोलर एनर्जी पर काम करेंगे। चाहे लोगों के घर हो या फिर उद्योग। सभी को सोलर एनर्जी के लिए विशेष राहतें दी जाएगी। इसका फायदा यह होगा कि इस समय तो सब्सिडी का पैसा कुछ फायदा नहीं कर रहा है, लेकिन उसी पैसे को अगर सोलर एनर्जी लगाने में दिया जाएगा तो आने वाले समय में लोगों के बिजली बिल जीरो हो जाएंगे।

#CM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *