• Tue. Dec 3rd, 2024

Breaking: सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के कारण बढ़ रहा है आतंकवाद : Dhasmana

Bynewsadmin

Oct 18, 2021
Breaking: सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के कारण बढ़ रहा है आतंकवाद : Dhasmana

देहरादून: पिछले एक सप्ताह से जम्मू के पूंछ जिले में पाकिस्तान सीमा में भारतीय सेना व आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को आज प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष Suryakant Dhasmana के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कैंट रोड चीड़ बाघ स्थित शौर्य स्थल पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री धस्माना ने पुष्पचक्र चढ़ा कर शहीद हुए सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की व मौन रखा।

इस अवसर पर Suryakant Dhasmana ने शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मुश्किल हालातों में हमारे बहादुर सैनिक आतंकवादियों से लोगे ले रहे हैं । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को इस बात का गर्व है कि हमारे राज्य के बहादुर युवा जो सेना में देश की सेवा व रक्षा के लिए भर्ती होते हैं वे हमेशा मातृभूमि के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने में सबसे आगे रहते हैं।

 

 

Suryakant Dhasmana ने कहा कि देश की आज़ादी से पूर्व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी में हों या देश की आज़ादी के बाद भारतीय सेना में सेवा करते हुए सीमाओं की रक्षा करते हुए दुश्मन देशों से कोई भी युद्ध हो या देश में आंतरिक रक्षा में उत्तराखंड के युवाओं ने हमेशा अपना सर्वोत्तम योगदान दिया है और एक बार फिर जम्मू के पूंछ में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है जिस पर पूरे उत्तराखंड को अपने शहीदों की शहादत पर गर्व है।

Suryakant Dhasmana ने कहा कि आज जिस प्रकार से जम्मू कश्मीर में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं उसके लिए पूरी तरह से देश की सरकार की दोषपूर्ण नीतियां जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा समाप्त करते हुए और धारा370 समाप्त करते हुए कहा गया कि इससे आतंकवाद समाप्त हो जाएगा,यही राग तब अलापा गया था

 

जब नोटबन्दी की गई 2016 में लेकिन आज जो स्थितियों जम्मू कश्मीर में पैदा हो रखी हैं वो 1990-91 की याद दिला रहीं है जब देश में भाजपा के समर्थन से जनता दल की सरकार थी और भाजपा गोत्र के जगमोहन राज्यपाल थे जम्मू कश्मीर के। श्री धस्माना ने कहा आज एक बार फिर दिल्ली में भाजपा सरकार है, जम्मू और कश्मीर में भाजपा के उप राज्यपाल हैं और वहां गैर कश्मीरी लोगों के कत्ल हो रहे हैं , कश्मीरी पंडित भी निशाने पर हैं और आतंकवादी गतिविधियों नियंत्रण से बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *