• Fri. Nov 22nd, 2024

विकास कार्यों का लेखा जोखा विजय संकल्प यात्रा के माध्यम से जनता के बीच लेकर जाएगी BJP: कौशिक

Bynewsadmin

Dec 17, 2021
विकास कार्यों का लेखा जोखा विजय संकल्प यात्रा के माध्यम से जनता के बीच लेकर जाएगी BJP: कौशिक

देहरादून: BJP 18 दिसंबर से विजय संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार और केंद्र के सहयोग से राज्य में संपादित विकास कार्यों का लेखा जोखा लेकर जनता के बीच जाएगी। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि हमारी सरकार ने 8 लाख से अधिक रोजगार देने से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क-रेल-संचार कनेक्टिविटी, महिला, सैनिकों और उनके परिवारों के लिए किए बड़े पैमाने पर कार्य किए हैं। पार्टी लगभग 4500 किलोमीटर की इस यात्रा में डबल इंजन की सरकार के अपने संकल्प पत्र के अनुरूप किए तमाम कार्यों पर जनता से आशीर्वाद मांगने जा रही है द्य मदन कौशिक ने बताया कि इस दौरान हम कॉंग्रेस की पिछली सरकारों के कार्यकालों की नाकामी को भी जनता की अदालत में उठाएंगे।

BJP के प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने आज एक पत्रकार वार्ता में 18 दिसंबर से शुरू होने वाली संकल्प यात्रा की विस्तार से जानकारी दी द्य मदन कौशिक जी ने बताया कि कल हरिद्वार में हरकी पेड़ी से दो चरणों में होने वाली इस यात्रा के गढ़वाल मण्डल यात्रा का आगाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड़ड़ा और सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिती में किया जाएगा द्य यात्रा शुभारंभ के उपरांत रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा द्य वहीं कुमाऊं क्षेत्र में यात्रा का प्रारंभ 19 दिसंबर को बागेश्वर से होगा जिसमें केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

 

मदन कौशिक ने बताया कि विजय संकल्प यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री व संग़ठन के वरिष्ठ नेता समय समय पर भागेदारी करेंगे द्य यह यात्रा गढ़वाल क्षेत्र में 2660 किलोमीटर और कुमाऊं क्षेत्र में 1890 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं स्वागत कार्यक्रम व रोड़ शो होंगे। पार्टी अध्यक्ष ने जानकारी दी कि प्रदेश और केंद्र सरकार की कार्यों के प्रचार-प्रसार करने के लिए 70 स्म्क् रथ भी रवाना किए जाएँगे द्य इस यात्रा के दौरान स्म्क् व अन्य प्रचार वाहनों में जनता के सुझावों को एकत्र करने के लिए पत्रपेटी भी लगाई गयी है द्य इसके अतिरिक्त शक्ति केन्द्रों समेत प्रत्येक स्तर पर सुझाव पेटी में मिली जनता की राय के आधार पर हम पार्टी का दृष्टि पत्र तैयार करेंगे। मदन कौशिक ने ज़ोर देते हुए कहा कि BJP अगले विधानसभा चुनाव में विजय के संकल्प के साथ मैदान में उतरी है। हम यात्रा के दौरान इन 5 वर्षों में डबल इंजन की सरकार द्धारा प्रदेश में हुए विकास कार्यों की जानकारी देंगे। अब चाहे वह केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से सूबे को मिली 1 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं की बात हो, चाहे किसानों, जवानों, महिलाओं और युवाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं की बात हो। चाहे केंद्र के सहयोग से राज्य में परिवहन और अन्य ढांचागत सुधारों के कार्यों की बात हो या चाहे केदारनाथ पुनिर्माण व अन्य धार्मिक और पर्यटक स्थलों में हुए विकास कार्यों की बात हो। हमने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेण बनाने का वादा पूरा किया, किसानो-पशुपालकों के लिए अनेक योजनाएँ शुरू की द्य कोरोना महामारी के खिलाफ सफलतापूर्वक लड़ाई में प्रदेश न केवल देश में अव्वल रहा बल्कि रिकॉर्ड टीकाकरण कर प्रदेश की जनता को सुरक्षित करने में भी हम सफल रहे हैं।

 

मदन कौशिक ने बताया कि यात्रा में हम अपनी उपलब्धियों को बताने के अलावा विपक्ष विशेषकर कॉंग्रेस की करतूतों का भी पर्दाफाश करेंगे। आज कांग्रेस के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेता, BJP सरकार को लेकर जनता में भ्रम फैला रही है जबकि अपने कार्यकाल में चाहे उनकी प्रदेश की सरकार की बात हो यह उनकी केंद्र सरकार की, एक भी बड़ी परियोजना या विकास कार्य उन्होने प्रदेश के लिए शुरू नहीं किया द्य अब कॉंग्रेस व दूसरे दलों के नेता उत्तराखंड में चुनावी पर्यटन पर हैं और जनता को झूठे वादे कर गुमराह कर रहे हैं द्य हम इस यात्रा में जनता को इन घोषणा वीर नेताओं से सावधान भी करेंगे द्य कॉंग्रेस अपनी हर सभा में एक ही मुद्दा ज़ोर से उठाती रही है कि सूबे में प्रत्येक चुनाव में परिवर्तन का चलन है, लेकिन भाजपा पर पुनः भरोसा जताकर उत्तराखंड की महान जनता ‘एक बार एक दल व एक बार दूसरे दल की सरकार’ के मिथक को तोड़ कर नई परम्परा शुरू करने जा रही है। पत्रकार वार्ता मे विजय संकल्प यात्रा के प्रदेश संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला, डॉ देवेंद्र भसीन, सुरेश जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, राजीव तलवार, हरीश जोशी संजीव वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *