• Fri. Nov 22nd, 2024

Uttarakhand: ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी देने वाले पोस्टर और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता के वीडियो का भी विमोचन किया

Bynewsadmin

Dec 23, 2021
Uttarakhand: ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी देने वाले पोस्टर और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता के वीडियो का भी विमोचन किया
Uttarakhand: उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी सामान्य विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के लिए  भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील चंद्रा, निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार, श्री अनूप चंद्र पाण्डेय व भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी देहरादून पहुंचे। उत्तराखण्ड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने सभी का स्वागत किया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग की उच्च स्तरीय टीम ने होटल एलपी विला में राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। फिर मुख्य निर्वाचन अधिकारी और स्टेट नोडल पुलिस अधिकारी द्वारा भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी गई।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड द्वारा तैयार किये गये ‘Uttarakhand विधानसभा चुनाव 2022‘ के लोगो ‘कौथिग’ और मतदाता निर्देशिका का विमोचन किया।
इसके साथ ही ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी देने वाले पोस्टर और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता के वीडियो का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *